आज सावन की शिवरात्रि है. इस बार सावन शिवरात्रि पर शिव-गौरी योग का निर्माण हो रहा है. यह दुर्लभ संयोग कई सालों बाद बना है. हर महीने कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मासिक शिवरात्रि मनाई जाती है. लेकिन सावन में आने वाली शिवरात्रि का विशेष महत्व होता है.आज सुबह से ही मंदिरों में शिवभक्तों की लंबी कतार लगी है. काफी संख्या में शिवभक्त जलाभिषेक के लिए मंदिर पहुंच रहे हैं. देखे सावन शिवरात्रि पर काशी में कैसा है माहौल.
Large number of devotees have been reaching Lord Shiva Temples today to offer their prayers on the occasion of Sawan Shivratri. See visuals of Varanasi.