इस समय दिल्ली-एनसीआर से लेकर यूपी-बिहार तक भीषण गर्मी से हाहाकार मचा हुआ है. इसी बीच मौसम विभाग ने गुड न्यूज दी है. दिल्ली-एनीसीआर में जल्द राहत की बौछार बरसेगी. 27 से 29 जून 2024 के बीच मॉनसून दिल्ली में दस्तक देगा. उससे पहले 20 तारीख को राजधानी में हल्की-फुल्की बूंदाबांदी हो सकती है.
At present, there is an outcry due to the scorching heat from Delhi-NCR to UP-Bihar. Meanwhile, the Meteorological Department has given good news. There will soon be a shower of relief in Delhi-NCR. Monsoon will hit Delhi between 27 and 29 June 2024.