शिरडी साईं बाबा को दुबई के एक अज्ञात भक्त ने ₹24 लाख मूल्य का 270 ग्राम वजनी सोने का 'ओम साईं' बोर्ड भेंट किया है. भक्त के अनुरोध पर नाम गुप्त रखा गया है और यह बोर्ड द्वारका माई में स्थापित किया गया है, जहाँ साईं बाबा निवास करते थे. मंदिर को रामनवमी पर ₹4.26 करोड़ और नववर्ष के दौरान लगभग ₹17 करोड़ का दान भी प्राप्त हुआ था.