कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों ने केलर के जंगलों में तीन घंटे चली मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकियों को मार गिराया। आतंकियों के पास से एके राइफलें, हैंडग्रेनेड और एन्क्रिप्टेड चीनी वायरलेस सेट बरामद हुए हैं; यह कार्रवाई अमन के दुश्मनों पर एक प्रचंड प्रहार बताई जा रही है। मारे गए आतंकियों की पहचान शाहिद कुट्टे, अदनान शफी डार (जो अक्टूबर 2024 में एक मजदूर की हत्या में शामिल था) और एहसान उल हक शेख के रूप में हुई है; ये पिछले साल अन्य आतंकी घटनाओं में भी शामिल रहे थे।