सनातन धर्म में चारधाम यात्रा का विशेष महत्त्व है, जिसमें उत्तराखंड स्थित केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम शामिल हैं. मान्यता है कि पांडवों को केदारनाथ में भगवान शंकर के दर्शन से पाप मुक्ति मिली थी, जबकि बद्रीनाथ में भगवान विष्णु निवास करते हैं. गंगोत्री मां गंगा और यमुनोत्री मां यमुना का उद्गम स्थल माना जाता है. माना जाता है कि "चार धाम की यात्रा करने वाले व्यक्ति के पाप नष्ट हो जाते हैं और उस व्यक्ति को मुक्ति मिलती है."