स्पेन के जंगलों में इन दिनों भीषण आग लगी हुई है. कई दिनों से राहत और बचाव का काम तेजी से चल रहा है. राहत की बात यह है कि अब मौसम में सुधार हुआ है, जिससे स्पेन में भड़की आग पर काबू पाने के प्रयासों में मदद मिली है. अग्निशमन गर्मियों की मदद के लिए सेना के लगभग 3400 जवान और 50 विमान देश भर में कई दिनों से तैनात हैं. चेक गणराज्य, फिनलैंड, फ्रांस, जर्मनी और नीदरलैंड से भी मदद मिल रही है. स्पेन का करीब 4,00,000 हेक्टेयर से अधिक क्षेत्र जल चुका है. विमान की मदद से अब राहत का काम तेज है. उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही लोगों को इस आपदा से राहत मिलेगी.