दिल्ली से सटे गाजियाबाद के दूधेश्वर नाथ मंदिर में इन दिनों विशेष रौनक देखने को मिल रही है. दुदेश्वर नाथ मंदिर शिव भगवान का काफी प्रसिद्ध मंदिर है. मंदिर कम से कम 5000 वर्ष पुराना बताया जाता है, जहां महादेव लिंगम के रूप में विराजमान है. यहां सभी साधु संत इकट्ठा होकर भगवान महादेव से प्रार्थना करते है.
These days, special splendor is being seen in the Dudheshwar Nath temple of Ghaziabad adjacent to Delhi. Dudeshwar Nath Temple is a very famous temple of Lord Shiva. The temple is said to be at least 5000 years old, where Mahadev is present in the form of Lingam.