चार धाम यात्रा में भक्तों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए उत्तराखंड प्रशासन ने छोटे-छोटे पंजीकरण केंद्र शुरु किया है. इसी कड़ी में हरिद्वार में भी एक ऐसा ही केंद्र शुरु हुआ है जहां यात्रियो की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए उनका रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है. डीएम विनय शंकर पांडे ने पंडाल का निरीक्षण किया और यात्रियों को आश्वस्त किया कि चारधाम यात्रा में उन्हें किसी तरह की मुश्किल नहीं होगी. हरिद्वार के चमगादड़ टापू पर 20 हजार स्क्वायर फीट क्षेत्र में एक खास तरह का जर्मन पंडाल लगाया गया है. जिसमें आराम करने के साथ-साथ कूलर और पीने के पानी की भी व्यवस्था की गई है. इस पंडाल में एक हजार से ज्यादा लोग पंजीकरण के साथ-साथ आराम कर सकते हैं इस पंडाल में एयर कंडीशन वेटिंग रूम भी बनाया जा रहा है.
In view of the increasing crowd of devotees in Char Dham Yatra, Uttarakhand administration has started small registration centers. In this episode, a similar center has started in Haridwar, where registration is being done keeping in mind the facilities of the passengers. DM Vinay Shankar Pandey inspected the pandal and assured the passengers that they would not face any difficulty in the Chardham Yatra. A special kind of German pandal has been set up on the bat island of Haridwar in an area of 20 thousand square feet. In which along with rest, arrangements have also been made for coolers and drinking water. In this pandal, more than one thousand people can take rest along with registration, air condition waiting room is also being built in this pandal.