आज बात केंद्र की मोदी सरकार में राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर की होगी. जिनका एक वीडियो काफी चर्चा में है. मध्य प्रदेश के धार से सांसद सावित्री ठाकुर केंद्र सरकार में महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री हैं. लेकिन एक कार्यक्रम में पहुंचीं सावित्री ठाकुर बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का नारा सही नहीं लिख पाईं, जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया. जानकारी के मुताबिक, 12वीं तक पढ़ीं सावित्री ठाकुर को धार जिले में हुए स्कूली बच्चों के लिए प्रवेशोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ करने के लिए बुलाया गया था. इस कार्यक्रम में उन्हें शिक्षा रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना करना था. इससे पहले रथ पर लगे फ्लैक्स बोर्ड पर सावित्री ठाकुर को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ स्लोगन लिखना था. लेकिन, उन्होंने- बेढी पडाओ बच्चाव लिख दिया. उनका ये वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया और विपक्ष ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया. वहीं आम लोग भी तमाम तरह की प्रतिक्रियाएं देने लगे. हमने इसी मुद्दे पर कुछ लोगों से बात की और उनकी राय जानी.