अयोध्या में राम मंदिर में लगाने के लिए सबसे बड़ा घंटा बनाया गया है. बताया जा रहा है कि एक फैक्ट्री में 400 कर्मचारियों ने दिन-रात मेहनत करके इस विशाल घंटे को बनाया. अब इस घंटे को महीने के आखिर तक अयोध्या भेजे जाने की तैयारी है. उत्तर प्रदेश के जलेसर में बनाया गया ये घंटा कितना नायाब और कितना खास है. इस रिपोर्ट में देखिए
The biggest bell has been made to be installed in Ram temple in Ayodhya. It is being told that 400 employees in a factory worked hard day and night to make this huge bell. Now preparations are on to send this bell to Ayodhya by the end of the month.