देश को नया जंगी जहाज़ INS इंफाल मिल गया. इसे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मुंबई में एक कार्यक्रम के दौरान नौसेना में शामिल किया. इस मौक़े पर वहां महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और मणिपुर के CM एन.बिरेन सिंह भी मौजूद रहे. ये विशाखापट्टनम क्लास का तीसरा गाइडेड मिसाइल डेस्ट्रॉयर है. INS इंफाल पहला युद्धपोत है, जिसका नाम उत्तर पूर्व के किसी शहर के नाम पर रखा गया है. ये अरब सागर में दुश्मनों के छक्के छुड़ाएगा.
The country got a new warship INS Imphal. It was inducted into the Navy by Defense Minister Rajnath Singh during a program in Mumbai. On this occasion, Maharashtra Chief Minister Eknath Shinde and Manipur CM N. Biren Singh were also present there