उत्तराखंड में गंगोत्री धाम में आजकल अनोखी सीढ़ियां लोगों के आकर्षण का केन्द्र बनी हुई हैं. इन सीढ़ियों को 17वीं शताब्दी में तिब्बत से व्यापार के लिए बनाया गया था. लेकिन प्रशासन ने इसका जब से जीर्णोद्धार किया है इसे देखने के लिए सैलानियों का मजमा लगने लगा है. आजादी से पहले उत्तरकाशी में तिब्बत के साथ व्यापार के लिए नेलांग वैली में खड़ी चट्टान वाले हिस्से में लकड़ी का रास्ता बनाया गया था. जिसे आज गरतांग गली के नाम से जाना जाता है. गरतांग गली पहले व्यापारिक मार्ग हुआ करता था. जहां से ऊन, गुड़ और मसाले वगैरह भेजे जाते थे.
Nowadays the unique stairs in Gangotri Dham in Uttarakhand have become the center of attraction of the people. These stairs were built in the 17th century for trade with Tibet. But ever since the administration has renovated it, tourists have started flocking to see it. Before independence, a wooden road was built in Uttarkashi over a steep cliff in the Nelong Valley for trade with Tibet. Which is today known as Gartang Gali. Gartang Gali used to be a commercial route earlier. From where wool, jaggery and spices etc. were sent.