बिहार-झारखंड समेत देश के हिस्सों में छठ पर्व की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है. बिहार से लेकर लंदन तक छठ पूजा की रौनक देखते ही बन रही है. हर कोई अब पूजा की तैयारी में जुटा है. बाजारों में भी छठ पर्व को लेकर रौनक दिख रही है. कहीं नदियों के किनारे घाटों की साफ-सफाई और रंग-रोगन चल रहा है, तो कहीं पूजा-पाठ के साथ आर्टिफिशियल घाट तैयार करवाए जा रहे हैं. इसके साथ छठ पर बनने वाला प्रसाद भी बेहद खास तरीके से बनाया जाता है. जीएनटी पर जानिए इस महापर्व की महिमा, नियम और विधान.
This items should include during chhath puja. Also knows the glory, rules and regulations of this great festival on GNT.