मध्य प्रदेश के इंदौर में तीन दिवसीय जी-20 बैठक की शुरूआत हो चुकी है. इंदौर पहुंचे डेलिगेट्स का भव्य स्वागत किया गया. दुनिया के सबसे ताकतवर 20 देशों की कमान इस वक्त भारत के हाथों में है. लिहाजा, देश के अलग-अलग हिस्सों में जी-20 समिट की बैठकें हो रही हैं. इंदौर में चल रही जी-20 के कृषि समूह की बैठक 15 फरवरी को खत्म होगी. इस बैठक में 30 देशों और अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं के करीब 79 डेलिगेट्स शामिल हैं. कृषि पर आधारित इस बैठक में मोटे आनाजों की प्रदर्शनी भी लगाई गई.
The three-day G-20 meeting has started in Indore, Madhya Pradesh. The delegates who reached Indore were given a grand welcome. The ongoing G-20 agriculture group meeting in Indore will end on February 15. Watch the Video To Know More.