पिछले दिनों पश्चिम बंगाल और मध्य प्रदेश में बाघों के शिकार का मामला सामने आने के बाद केंद्रीय एजेंसियां भी सतर्क हो गई हैं. केंद्रीय पर्यावरण वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय की विंग वन्यजीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो यानि वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो ने देशभर के करीब 11 टाइगर रिजर्व को इस संबंध में रेड अलर्ट जारी किया है. WCCB की ओर से इस तरह के अलर्ट तभी जारी किए जाते हैं, जब उसे शिकारियों के ग्रुप के सक्रिय होने की जानकारी मिलती है.
Central agencies have also become alert after the case of tiger poaching came to the fore in West Bengal and Madhya Pradesh. Wildlife Crime Control Bureau ie Wildlife Crime Control Bureau, wing of Union Ministry of Environment, Forest and Climate Change, has issued a red alert in this regard to about 11 tiger reserves across the country.