अब बात करते हैं धार्मिक पर्यटन से जुड़ी एक बड़ी खबर की. मां के दरबार जम्मू में अब लोग त्रिरुपति बालाजी के भी दर्शन कर सकेंगे. 62 एकड़ में बने इस भव्य मंदिर में कल से भक्तों को इंट्री मिलनी शुरू हो जाएगी. सिधरा इलाके में शिवालिक जंगलों के बीच त्रिरुपति बालाजी का ये मंदिर बनाया गया है. तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम की ओर से इसका निर्माण कराया गया है. इस मंदिर में आपको दक्षिण भारत की उत्कृष्ट कलाकारी देखने को मिलेगी.
Now let's talk about a big news related to religious tourism. Now people will be able to see Trirupati Balaji in the court of Maa in Jammu. Devotees will start getting entry in this grand temple built on 62 acres from tomorrow. This temple of Trirupati Balaji has been built amidst Shivalik forests in Sidhra area. It has been constructed by Tirumala Tirupati Devasthanam. In this temple you will get to see excellent art work of South India.