देशभर में आज विजयादशमी का महापर्व मनाया जा रहा है. बुराई पर अच्छाई की जीत का ये उत्सव राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के लिए बेहद महत्वपूर्ण आयोजनों में से एक है. आज सुबह आरएसएस चीफ मोहन भागवत ने शस्त्र पूजा की. इस दौरान स्वंयसेवकों ने पथ संचलन कर अपनी शक्ति का प्रदर्शन किया. आरएसएस के विजयादशमी समारोह में पद्मभूषण डॉक्टर के. राधाकृष्णन, पूर्व इसरो चीफ मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद हैं.