चुनाव आयोग के फैसले के बाद अब उद्धव ठाकरे को एक और झटका लगा. लोकसभा सचिवालय ने एकनाथ शिंदे गुट को संसद में दफ़्तर अलॉट कर दिया. इससे पहले शिंदे गुट ने लोकसभा सचिवालय को पत्र लिखकर शिवसेना को संसदीय दल का दफ़्तर देने की गुज़ारिश की थी. अब उसे संसद भवन में कमरा नंबर 128 मिल गया है. देखें और भी बड़ी खबरें.
Uddhav Thackeray faced another setback as Lok Sabha Secretariat allotted office to Eknath Shinde faction in Parliament.