ज़रूरी नहीं है कि हर इंसान जो जेल में है वो आदतन अपराधी है या फिर उसने कोई बड़ा अपराध किया है. जेल में ऐसे भी कैदी होते हैं जो छोटे-मोटे अपराध की सज़ा काट रहे होते हैं. या फिर किसी एक पल में उन्होंने आवोश में कोई बड़ा अपराध कर दिया होता है. ऐसे में उनके भीतर की इंसानियत को और उसकी क्षमताओं को बचाए रखने और उन्हें बाहर लाने के लिए चंडीगढ़ के जेल प्रशासन ने अनूठी पहल की है. जिसमें कैदियों के हुनर को आम लोगों के सामने लाने के लिए उन्हें ट्रेनिंग दी जा रही है और उनके बनाए आर्ट वर्क और हैंडीक्राफ्ट्स को बाज़ारों तक पहुंचाया जा रहा है.
It is not necessary that every person who is in jail is a habitual criminal or has committed a major crime. There are also prisoners in the jail who are serving punishment for minor crimes. Or in a moment of rage he might have committed a major crime. In such a situation, the jail administration of Chandigarh has taken a unique initiative to preserve the humanity and capabilities within them and to bring them out.