उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ आज अयोध्या के दौरे पर हैं, जहाँ वे सुबह 11:25 पर पहुँचकर रामलला का दर्शन पूजन करेंगे. रामलला का आशीर्वाद लेने के बाद, वे मंदिर परिसर का भ्रमण करेंगे और राम मंदिर में होने वाले समारोह का जायजा लेंगे. इसी समारोह हेतु आज राम दरबार के लिए मूर्तियां भी लाई जाएंगी. इसके अतिरिक्त, सीएम योगी आदित्यनाथ हनुमानगढ़ी में हनुमत कथा मंडप का लोकार्पण करेंगे, जिसमें 5000 लोगों के बैठने की व्यवस्था और अतिथियों के लिए 16 कमरे भी बनाए गए हैं.