उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में हनुमंत मंडपम का लोकार्पण किया और हनुमानगढ़ी में पूजा अर्चना की. मुख्यमंत्री ने कहा, "अगर सेतुबंध के निर्माण में गिलहरी ने योगदान दिया है मैं तो मनुष्य हूँ, मनुष्य के रूप में मेरा भी योगदान होगा." उन्होंने अयोध्या के विकास, अतीत की चुनौतियों से लेकर वर्तमान भव्य स्वरूप और 2017 के दीपोत्सव का भी उल्लेख किया.