उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने वाहन चालकों को बड़ी राहत दी है. यूपी सरकार ने पांच साल के ट्रैफिक चालान निरस्त करने का ऐलान किया है. यानी अब 1 जनवरी 2017 से 31 दिसंबर 2021 के बीच काटे गये चालान रद्द होंगे और ये आदेश निजी और कामर्शियल, सभी वाहनों पर लागू होगा. सीएम योगी की इस पहल से राज्य के लाखों वाहन धारकों को बड़ा फायदा मिलेगा.
The Uttar Pradesh government announced to cancel all traffic chalan for private and commercial vehicle owners from 2017 to 2021.