किसानों की मदद के लिए अब तैयार है नंदी रथ. अब बिना बिजली और डीज़ल के खेतों की होगी सिंचाई. किसानों के लिए मुसीबत बने गोवंश अब उनके ही काम आएंगे. आसान शब्दों में कहें तो नंदी रथ एक ऐसा ट्रेडमिल है जिसे गोवंश अपने पैरों से चलाते हैं. ट्रेडमिल के अलावा इसमें गियरबॉक्स है. खुद का डिज़ाइन किया हुआ सबमरसिबल पम्प लगा हुआ है. जो सिंचाई को आसान बनाता है. ये 35 से 600 फ़ीट नीचे तक से पानी निकाल सकता है. रथ को बनाने वाले शैलेंन्द्र के मुताबिक नंदी रथ की लागत वैसे तो क़रीब डेढ़ लाख रुपए है लेकिन सरकार अगर किसानों को इसके लिए सब्सिडी दे तो ये 50 हज़ार रुपए में ही उपलब्ध हो सकता है. हालांकि अभी ये ट्रायल मोड में है लेकिन जब ये किसानों के लिए बाज़ार में आएगा तो अपने रंग रूप में काफी बदलाव लेकर आएगा ताकि किसानों के लिए इसे खेत तक ले जाना आसान हो सके.
UP Nandi Rath is now ready to help the farmers irrigated without electricity and diesel. In simple words, Nandi Rath is such a treadmill that the cows run with their feet. Apart from the treadmill, it has a gearbox. Self designed submersible pump is fitted. Which makes irrigation easy. It can extract water from 35 to 600 feet below. According to Shailendra, who made the chariot, the cost of the Nandi chariot is about 1.5 lakh rupees, but if the government gives subsidy to the farmers, then it can be available for only 50 thousand rupees.