उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ऋषिकेश AIIMS में भर्ती अपनी मां से मिलने पहुंचे. योगी आदित्यनाथ की माता जी अपने आखों के इलाज के लिए ऋषिकेश AIIMS में भर्ती हैं. इस दौरान CM योगी अपनी मां के पास बैठे नजर आए. वो काफी देर अपनी मां का हाथ थामे उनकी बात सुनते रहे. बाद में मुख्यमंत्री ने रुद्रप्रयाग हादसे में घायल पीड़ितों का हाल भी जाना और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की.
Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath reached Rishikesh AIIMS to meet his mother. Yogi Adityanath's mother is admitted in Rishikesh AIIMS for the treatment of her eyes. During this, CM Yogi was seen sitting near his mother.