उत्तराखंड में मानसून का जोर है, लेकिन चारधाम यात्रा के लिए श्रद्धालुओं की आस्था कम नहीं हुई है. 6 जुलाई तक के आंकड़ों के अनुसार, मानसून की चुनौतियों के बावजूद आस्था भारी नजर आ रही है. भारी बारिश, बादल फटना, लैंडस्लाइड और नदियों का उफान जैसी मौसमी दिक्कतें उत्तराखंड में बनी हुई हैं. इसके बावजूद, हेमकुंड साहिब समेत चारधाम यात्रा पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुँच रहे हैं. 6 जुलाई को कुल 13,254 तीर्थयात्रियों और पर्यटकों ने दर्शन किए, जिनमें बद्रीनाथ धाम में 5892, श्री हेमकुंड साहिब में 2151, केदारनाथ धाम में 3124, गंगोत्री में 1983 और गोमुख में 104 यात्री शामिल रहे. यमुनोत्री धाम में 6 जुलाई का आंकड़ा उपलब्ध नहीं रहा.