उत्तराखंड की धामी सरकार ने राज्य के सभी मान्यता प्राप्त मदरसों के पाठ्यक्रम में ऑपरेशन सिन्दूर को शामिल करने का फैसला लिया है। नए पाठ्यक्रम में ऑपरेशन सिन्दूर पर एक पूरा अध्याय जोड़ा जायेगा, जिसमें भारतीय सेना की वीरता और देश के प्रति समर्पण की प्रेरणादायक कहानी होगी। राज्य के 451 मदरसों में पढ़ाई कर रहे 50,000 से ज्यादा छात्र अब इस नयी पहल के जरिये देश भक्ति से भरे इतिहास से रूबरू होंगे।