राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर, जयपुर में 'वैदेही सीता' नामक लोक कला प्रदर्शनी आयोजित की गई है. इस प्रदर्शनी में बिहार की पारंपरिक लोक कलाओं के माध्यम से माता सीता की जीवन यात्रा को दर्शाया गया है. यहां सीता के देवी स्वरूप के साथ-साथ एक संवेदनशील स्त्री, पुत्री, पत्नी और सखी के रूप में उनके विभिन्न रूपों का चित्रण है. प्रदर्शनी में मिथिला, मधुबनी पेंटिंग के साथ-साथ टेकुली, मिजुसा, सुजनी और एप्लिक जैसी अन्य लोक कलाओं के नमूने भी शामिल हैं. पद्मश्री से सम्मानित कलाकार बुआ देवी और दुलारी देवी सहित अशोक कुमार विश्वास जैसे कई कलाकार यहां मौजूद हैं. अशोक कुमार विश्वास ने 8000 महिलाओं को इस कला का प्रशिक्षण दिया है. एक कलाकार ने बताया कि उनकी पेंटिंग्स के लिए अमेरिका, लंदन, जापान, मॉरीशस और स्पेन जैसे देशों से भी ऑर्डर आते हैं. प्रदर्शनी में कुल 45 पेंटिंग्स हैं जो 35 कलाकारों द्वारा बनाई गई हैं. यह प्रदर्शनी बिहार की कला और संस्कृति का उत्सव है.