दिल्ली के भारत मंडपम में पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने वाले वन महोत्सव की शुरुआत हो गई है. इस महोत्सव में 50 से ज़्यादा स्टॉल लगाए गए हैं, जहां प्लास्टिक के पर्यावरण-अनुकूल विकल्प प्रस्तुत किए गए हैं. राखी के त्यौहार को देखते हुए, यहां प्लांटेबल राखियां उपलब्ध हैं, जिनमें बीज मौजूद हैं, ताकि उपयोग के बाद इन्हें मिट्टी में बोया जा सके. इसी तरह, प्लांटेबल कैलेंडर भी एक प्रमुख आकर्षण है. हर महीने के खत्म होने पर उस पन्ने को मिट्टी में डालकर उससे संबंधित पौधा उगाया जा सकता है, जैसे जुलाई के लिए टमाटर.. इसके अलावा, बीज वाली पेन और पेंसिल भी प्रदर्शित की गई हैं. महोत्सव में एवरग्रीन नर्सरी द्वारा देश-विदेश के पौधे भी लाए गए हैं, जिनमें बोनसाई के पौधे विशेष हैं. एक विशेषज्ञ के अनुसार, एक बोनसाई को अजगर जैसा आकार देने में 60 से 70 साल तक लग सकते हैं. यह महोत्सव लोगों को प्रकृति के करीब आने और पर्यावरण के प्रति जागरूक होने का अवसर प्रदान करता है.