बाबा विश्वनाथ की नगरी वाराणसी में माँ गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. गंगा में बढ़ते पानी की वजह से सभी 84 घाटों पर अफरा-तफरी का माहौल है. लोग अपने सामान और दुकानें हटाने में लगे हैं. दशाश्वमेध घाट का विश्व प्रसिद्ध आरती स्थल भी जलमग्न हो चुका है. पक्के घाटों का संपर्क टूट जाने की वजह से गंगा घाटों पर आवाजाही बंद हो चुकी है.