केंद्र सरकार ने लोगों को राहत देते हुए पेट्रोल-डीजल के दामों में 2 रुपए प्रति लीटर की कटौती कर दी है. घटे हुए दाम देशभर में आज सुबह 6 बजे से लागू हो गए हैं. उधर केंद्र सरकार के इस फैसले से पहले राजस्थान में भजनलाल सरकार ने भी बड़ी राहत दी. राज्य सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर वैट 4 फीसदी कम कर दिया है. इससे वहां पेट्रोल पहले ही डेढ़ रुपये से लेकर साढ़े पांच रुपये तक सस्ता हो गया है. वहीं, डीजल 1 रुपए 34 पैसे से लेकर 4 रुपए 85 रुपये तक सस्ता हो गया है.
Rajasthan CM Bhajan Lal Sharma has said that due to the reduction in VAT on petrol and diesel, the burden of Rs 1500 crore will be on the state government. At the same time, the DA of state employees in Rajasthan has also increased by 4 percent. This increased allowance will be applicable from January 1, 2024. Watch the video to know more.