एकदम नई चमचमाती 'लैंड रोवर डिफेंडर 130' चलाते बाबा रामदेव का ये वीडियो सुर्खियों में है. सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो हरिद्वार का है जिसे एक इंस्टाग्राम पेज से एक दिन पहले ही पोस्ट किया गया है. बताया जा रहा है कि बाबा जिस 'लैंड रोवर डिफेंडर 130' को चलाते नजर आ रहे हैं. कंपनी ने उसे भारत में इसी साल फरवरी में लॉन्च किया था, और डिलीवरी हाल ही में शुरू हुई है इसका एक्स-शोरूम प्राइस 1.30 करोड़ से 1.41 करोड़ के बीच है.
This video of Baba Ramdev driving the brand new 'Land Rover Defender 130' is in headlines. It is becoming increasingly viral on social media. It is being claimed that this video is from Haridwar which has been posted a day before from an Instagram page.