महाराष्ट्र के चंद्रपुर में ताडोबा के जंगलों में एक पेड़ से पानी की तेज़ धार निकलने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. कुछ लोग इसे चमत्कार से जोड़कर देख रहे हैं. लेकिन वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि ये पेड़ 'एन' प्रजाति का है, जिसे 'टर्मीनालिया टोमॅटोसा' भी कहा जाता है. इस पेड़ में गर्मी के दिनों में पानी जमा करने की क्षमता ज़्यादा रहती है.
A video of water gushing out of a tree in Tadoba forests in Chandrapur, Maharashtra went viral on social media. Some people are seeing it by connecting it with miracles. But the forest department officials told that this tree is of 'N' species, which is also known as 'Terminalia tomatosa'.