गाजीपुर के कयामपुर छावनी गांव में ग्रामीण खुद चंदा इकट्ठा कर 108 फीट लंबा पुल बना रहे हैं. इस पुल से जिला मुख्यालय की दूरी 10-12 किलोमीटर कम हो जाएगी. रिटायर्ड आर्मी जवान रविंद्र यादव की पहल पर शुरू हुए इस प्रोजेक्ट में गांव के लोग गिट्टी, सीमेंट, बालू और सरिया देकर योगदान दे रहे हैं. पुल का नाम 'अपना पुल' रखा गया है. हालांकि, पुल की सुरक्षा और गुणवत्ता की जांच की बात भी चल रही है.