आज सुबह विधि विधान और मंत्रोच्चार के साथ केदारनाथ धाम के कपाट भक्तों के लिए खोल दिए गए. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी इस अवसर पर सपरिवार मौजूद रहे और -4 डिग्री तापमान के बावजूद लाखों श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचे. एक भक्त ने कहा, "यहाँ आके सारा चीज़ भूल जाता है आदमी... लगता है की सीधे शिव लोक में आ गए हैं." केदारनाथ धाम के कपाट छह महीने बाद विधि-विधान से श्रद्धालुओं के लिए खुल गए हैं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पत्नी संग पहली पूजा-अर्चना की. कपाट खुलने के अवसर पर मंदिर परिसर को फूलों से सजाया गया और हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गई. मंदिर के बाहर 'हर हर महादेव' के जयकारों के बीच भक्तों की भारी भीड़ दर्शनों के लिए उमड़ी है, जिसके लिए टोकन व्यवस्था लागू की गई है.