भारतीय विदेश मंत्रालय ने ख़ालिस्तान समर्थकों के मसले पर एक बार फिर से कनाडा को सख़्त लहजे में खरी खोटी सुनाई. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि कनाडा में आतंकियों को बचाने के लिए पनाह दी जा रही है. साथ ही उन्होंने ट्रूडो सरकार से ऐसा नहीं करने को कहा और आतंकियों को भारत भेजने की मांग दोहराई. इन सबके बीच भारत ने कनाडा के लोगों के लिए वीजा सेवाएं फिलहाल सस्पेंड कर दीं.
The Indian Foreign Ministry once again scolded Canada in a strong tone on the issue of Khalistan supporters. Foreign Ministry spokesperson Arindam Bagchi said that terrorists are being given shelter in Canada to save them. He also asked the Trudeau government not to do this and reiterated the demand to send the terrorists to India. Amidst all this, India has currently suspended visa services for Canadians.