आम खाने और खिलाने का मौसम बस आने ही वाला है. फलों के राजा के बाजार में उतरने का इंतजार तो सबको है. ऐसे में गुजरात के वडोदरा से एक तस्वीर सामने आई, जिसमें गायों को आम का जूस परोसा जा रहा है. दरअसल, यहाँ के एक स्वयंसेवी संगठन ने इंसानों से पहले गायों तक आम पहुंचाने का संकल्प लिया था.