वक्फ संशोधन बिल को लेकर सियासी घमासान छिड़ा हुआ है। सरकार इसे मुस्लिमों के हित में बता रही है, जबकि विपक्ष इसे मुस्लिमों के साथ नाइंसाफी बता रहा है। बिल के तहत वक्फ की संपत्तियों से संबंधित विवादों के निपटारे का अधिकार मिलेगा और वक्फ बोर्ड में महिला और दूसरे धर्म के सदस्य भी शामिल होंगे। कलेक्टर को वक्फ की संपत्ति का सर्वेक्षण और निर्धारण का अधिकार दिया जाएगा। विपक्ष का आरोप है कि यह बिल मुस्लिमों की धार्मिक संपत्तियों को छीनने का प्रयास है।