सैलानियों के लिए गुड न्यूज़ है. गर्मी के सीजन में लोग राहत के लिए हिल स्टेशन का रुख करते हैं. वैसे तो इन दिनों दिल्ली और उत्तर भारत के दूसरे इलाकों में भी मौसम खुशनुमा बना हुआ है, लेकिन बारिश और बर्फबारी के कारण हिमाचल में शिमला का माहौल खासतौर से लोगों को आकर्षित कर रहा है. वहीं, उत्तराखंड में भी गंगोत्री नेशनल पार्क का गोमुख ट्रैक सैलानियों के लिए खोल दिया गया है..तो एडवेंचर टूरिज्म के शौकीनों के लिए सैर-सपाटे का मौका बहुत अच्छा है.
The weather has remained pleasant in Delhi and other areas of North India, while in Uttarakhand also the Gomukh track of Gangotri National Park has been opened for tourists. Watch The Video To Know More.