इन दिनों 'काचा बादाम' गाना इंटरनेट और सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. ये गाना इतना पॉपुलर हो चुका है कि सोशल मीडिया पर बॉलीवुड स्टार्स, टीवी सेलेब्स, कोरियोग्राफर, सभी इस गाने पर वीडियो बनाकर पोस्ट कर रहे हैं. 'काचा बादाम' के ऑरिजिनल गाने को किसी प्रोफेशनल सिंगर ने नहीं गाया. इसे बंगाल के बीरभूम जिले के रहने वाले भुबन बादायकर ने सड़कों पर घूमते टहलते गाया है. कच्चा बादाम यानी मूंगफली बेचना भुबन का पेशा है और जब भी भुबन किसी गांव में मूंगफली बेचने जाते हैं तो यही गाना गाकर गांव वालों को बुलाते हैं. 'काचा बादाम' गाने की पॉपुलेरिटी पर क्या बोले भुबन बादायकर, देखें.
Nowadays almost everyone on social media is dancing on the Kacha Badam song. This song has become extremely popular in the past few days. Watch this video to know the interesting story behind this song.