मुंबई में पश्चिमी रेलवे के मुख्यालय की इमारत को नए सिरे से सजाया संवारा जा रहा है. करीब 7 करोड़ की लागत से इसका रिनोवेशन हो रहा है. दरअसल अगले महीने जनवरी में इस इमारत के 125 साल पूरे हो जाएंगे. ऐसे में कोशिश है कि इस इमारत से जुड़ी ऐतिहासिक यादों को आम लोगों के लिए संजो कर रखा जाए. लिहाज़ा इसके रंग-रोगन के साथ-साथ यहां एक नई हैरिटेज गैलरी भी बनाई जा रही है जहां ऑडियो और वीडियो के ज़रिये इसके इतिहास को दिखाया और बताया जाएगा.
The headquarters building of Western Railway in Mumbai is being renovated. It is being renovated at a cost of about Rs 7 crore. In fact, next month in January this building will complete 125 years. In such a situation, an effort is being made to preserve the historical memories related to this building for the common people.