अयोध्या में भव्य रामोत्सव का शुभारंभ सरयू पूजन और कलश यात्रा के साथ हो गया है, जिसके अंतर्गत कई वैदिक अनुष्ठान संपन्न किए जा रहे हैं. यह महोत्सव 25 नवंबर को विवाह पंचमी के अवसर पर अपने चरमोत्कर्ष पर पहुंचेगा, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम मंदिर के 191 फीट ऊंचे शिखर पर धर्म ध्वजा फहराएंगे. इस ध्वजारोहण के साथ ही मंदिर निर्माण के पूर्ण होने की औपचारिक घोषणा की जाएगी. यह केसरी ध्वज रेशम के कपड़े से बना है, जिसकी लंबाई 22 फीट और चौड़ाई 11 फीट है.