सवाल उठता है कि हमास चीफ इस्माइल हानिया की ईरान में हत्या के पीछे इजरायल की किस एजेंसी का हाथ है. क्या इसे इजरायल की सेना ने मारा है या फिर इजरायल की खुफिया एजेंसी मोसाद ने...जिसे गुप्त ऑपरेशंस को अंजाम देने में दुनिया की टॉप खुफिया एजेंसी माना जाता है...हालांकि इसका खुलासा नहीं हुआ है लेकिन आशंका जताई जा रही है कि इस हमले को मोसाद ने अंजाम दिया है. आइये आपको बताते हैं क्या है मोसाद और क्यों इसे दुनिया की टॉप खुफिया एजेंसी माना जाता है.
In This Video, The question arises that which Israeli agency is behind the killing of Hamas chief Ismail Haniyeh in Iran. Was he killed by the Israeli army or by Israel's intelligence agency Mossad.