होली के मौके पर मस्ती का माहौल है. रंग गुलाल लगाने की तैयारी है. और जाहिर है इसमें पानी का भी जमकर इस्तेमाल होगा. रंग लगाने के लिए भी पानी चाहिए तो रंग हटाने के लिए भी पानी की जरूरत है. होली के बाद साफ-सफाई में भी पानी का इस्तेमाल होगा. इसीलिए कुछ लोग होली के मौके पर पानी की बर्बादी का मुद्दा उठाते हैं. हालांकि वास्तविकता ये है कि साल के 364 दिन हम रोजमर्रा की जिन्दगी में जाने अंजाने खूब पानी बर्बाद करते हैं. यकीनन होली पर भी हमें संतुलित नजरिया अपनाना चाहिए, लेकिन पानी के इस्तेमाल पर समग्रता से सोचने की जरूरत है.
There is an atmosphere of fun on the occasion of Holi. Preparing to apply color gulal. And obviously water will also be used heavily in this. Water is needed to apply color and water is also needed to remove color. After Holi, water will also be used for cleaning. That is why some people raise the issue of wastage of water on the occasion of Holi. Although the reality is that 364 days of the year we waste a lot of water knowingly or unknowingly in our daily life. Of course, we should adopt a balanced approach even on Holi, but there is a need to think holistically on the use of water.