देश के कई हिस्सों में मानसून की जोरदार बारिश हो रही है. राजस्थान, बिहार, गुजरात और छत्तीसगढ़ में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं. राजस्थान के सवाईमाधोपुर में लटिया नाले में फंसे करीब 30-40 लोगों को सिविल डिफेंस टीम ने सुरक्षित बाहर निकाला. कोटा में भारी बारिश के अलर्ट के कारण 1 अगस्त तक स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है. भीलवाड़ा में शहर के ज्यादातर इलाके पानी में डूब गए, जहाँ लोगों ने नावों का सहारा लिया और छतों पर शरण ली.