तेजस मार्क वन ए भारतीय वायुसेना का नया अत्याधुनिक लड़ाकू विमान है. यह तेजस मार्क वन का उन्नत संस्करण है, जिसमें बेहतर इंजन, ज्यादा हथियार ले जाने की क्षमता और उन्नत इलेक्ट्रॉनिक प्रणालियां हैं. इसमें स्वदेशी अस्त्र मिसाइल, ब्रह्मोस और अन्य आधुनिक हथियार लगाए गए हैं. चीन से तनाव के बीच यह विमान भारतीय वायुसेना की ताकत को बढ़ाएगा. इसकी कॉम्बैट रेंज 739 किलोमीटर है और यह 2222 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ सकता है.