कामयाबी की एक उड़ान तमिलनाडु के कोयंबटूर में भी देखने को मिली है. यहां एक महिला इंजीनियर ने भारत की पहली स्वदेशी सस्ती और टिकाऊ होवरक्राफ्ट बोट बनाने का दावा किया है. ये होवरक्राफ्ट बोट जमीन और पानी दोनों पर चल सकती हैं. होवरक्राफ्ट बोट को एसीवी यानी एयर कुशन व्हीकल के नाम से भी जाना जाता है. देखने में ये एक प्लेन की तरह होती है जिसके दो पंखे बोट के ऊपर लगे होते हैं. समंदर में ये बेहद तेजी से दौड़ती है. देखिए महिला इंजीनियर का ये स्वदेशी कारनामा.
A flight of success has also been seen in Coimbatore, Tamil Nadu. Here a female engineer has claimed to have made India's first indigenous cheap and durable hovercraft boat. These hovercraft boats can run on both land and water.