नारी शक्ति वंदन अधिनियम विधेयक राज्यसभा से निर्विरोध पारित होने पर महिला सांसदों के बीच खुशी की अनोखी लहर दौड़ गई. बिल पास होने और संसद के दोनों सदनों के विशेष सत्र की कार्यवाही अनिश्चित काल के लिए स्थगित किए जाने के बाद समाम महिला सांसद संसद के गेट पर जुट गईं. प्रधानमंत्री मोदी के संसद से बाहर निकलने पर सांसदों ने उनका पुरजोर स्वागत और अभिनंदन किया..और उनके साथ तस्वीरें खिंचवाईं.
Women MPs expressed happiness over the passing of the Nari Shakti Vandan Act Bill in the Rajya Sabha. Women MPs welcomed Prime Minister Modi as he came out of Parliament. Watch the video to know more.