Yasin Malik: टेरर फंडिंग मामले में यासीन मलिक को उम्रकैद की सजा मिली है. यासीन को 2 मामलों में उम्रकैद की सजा मिली है. इसी के साथ उसपर 10 लाख का जुर्माना भी लगाया गया है. Section 121B, 121IPC के तहत ये सजा सुनाई गई है. हालांकि NIA ने यासीन के लिए फांसी की सजा की मांग की थी. फैसला सुनाते हुए पटियाला हाउस कोर्ट के बाहर काफी कड़ी सुरक्षा की गई थी.
Yasin Malik was sentenced to life imprisonment in the terror funding case. Yasin has been sentenced to life imprisonment in 2 cases. Along with this, a fine of 10 lakh has also been imposed on him. Watch the video to know more.