आज का मुद्दा सोशल मीडिया के लिए बनाई जाने वाली रील्स की सनक से जुड़ा है. आजकल हर हाथ में मोबाइल है, और कई लोग सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहते हैं. इनमें से कई सोशल मीडिया स्टार बनने की चाहत में ऐसे खतरनाक स्टंट कर वीडियो बनाते हैं, जिससे न सिर्फ उनकी जान खतरे में पड़ती है, बल्कि दूसरों की जान भी जोखिम में डाल देते हैं. हाल ही में यूपी के आगरा और हरियाणा के गुरुग्राम से सामने आए दो वायरल वीडियो इसी सनक की बानगी हैं.
Today's issue is related to the craze of reels made for social media. Nowadays there is mobile in every hand, and many people are very active on social media. Many of them, in their desire to become social media stars, make videos by doing such dangerous stunts, which not only put their lives in danger, but also put the lives of others at risk. Recently two viral videos surfaced from Agra in UP and Gurugram in Haryana are the hallmark of this craze.