मथुरा में युवाओं ने यमुना नदी में एक शानदार रंगोली बनाई है. इस रंगोली के जरिए इन्होंने यमुना की धारा को स्वच्छ और निर्मल बनाए रखने का संदेश दिया है. ये रंगोली चार घंटे की मेहनत के बाद तैयार हुई है, जिसके लिए इन युवाओं को कड़ाके की सर्दी में घंटों तक पानी में रहना पड़ा. मगर इनकी मेहनत रंग लाई और रंगोली बनकर तैयार हो गई.
In Mathura, the youth have made a splendid rangoli in the Yamuna river. Through this Rangoli, he has given the message of keeping the river Yamuna clean and pure.